बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव मनाया गया
अशोक शर्मा
आज गया महानगर विकास संघर्ष समिति के बैनर के तले स्थानीय मोफसील तिनमुहानी जहां वर्षो पूर्व स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु शिलान्यास किया गया था, उसी स्थल पर इनकी 165 वीं विजयोत्सव मनाया गया।
इस अवसर गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, सहसंयोजक प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू, महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव अविनाश चौबे, सुरेन्द्र मांझी, राणा मृत्युंजय सिंह, तारकेश्वर नाथ, सुबोध शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, किशोर पासवान, आदि ने कहा की वर्षो पूर्व मानपुर क्षेत्र के महान समाजसेवी बाबू बालेश्वर सिंह, बाबू बिगन सिंह, एवम् पूर्व विधायक सूर्य देव सिंह जी के करकमलों द्वारा मोफाशिल मोड़ तिनमोहनी पर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा स्थापित कराने हेतु शिलान्यास किया गया था।
परंतु आज तक राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन एवम् गया नगर निगम द्वारा ना तो जमीन का आवंटन किया गया ना ही प्रतिमा स्थापित किया गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
नेताओं ने कहा आज बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह जी की याद में विजयोत्सव मना रही है, इस लिए आज हम गयावासी यह संकल्प लिया की नगर निगम द्वारा जमीन आवंटित करा कर इसी स्थल पर इनकी प्रतिमा नवंबर माह तक स्थापित कराने का।
नेताओं ने कहा की इसके लिए मानपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 47,48, 49, 50, 51, 52, 53 में जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा।