
बरेली | बरेली में निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में कुख्यात आईसीएल (Image Carrier Limited) और ICL Mutual Benefit Corporation Limited के मालिक आरके गोला और उसके भाई एके गोला समेत छह लोगों पर प्रेमनगर थाने में नई रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इससे पहले भी गोला बंधुओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एसएसपी ने उनका गैंग चार्ट भी तैयार किया, लेकिन अब तक उनकी संपत्ति जब्त नहीं की जा सकी है। निवेशकों को ठोस कार्रवाई का इंतजार लगातार बना हुआ है।
शिकायतकर्ता का आरोप
- बदायूं जिले के गांव सिगोई निवासी भुवनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी।
- उन्होंने बताया कि उन्होंने कंपनी में 90 हजार रुपये का निवेश किया था।
- कंपनी ने वादा किया था कि 5 साल बाद उन्हें 1.25 लाख रुपये लौटाए जाएंगे।
- समय पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं मिला।
- तहरीर में कंपनी के चेयरमैन आरके गोला, निदेशक अवधेश गोला, ट्रेनिंग डायरेक्टर जितेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर दिनेश कुमार, दीपक भटनागर और आनंदपाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
- फिलहाल प्रेमनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुराने मामले और पुलिस की नाकामी
- आईसीएल कंपनी ने निवेशकों को कई गुना ब्याज और प्लॉट देने का झांसा देकर मोटी रकम हड़प ली।
- कंपनी के चेयरमैन आरके गोला, उसके भाई एके गोला और अन्य गुर्गों पर अब तक तीन जिलों में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
- इनमें से आधे से ज्यादा मामले प्रेमनगर थाने में ही दर्ज हैं।
- बावजूद इसके, पुलिस आज तक एके गोला को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
निवेशकों की कार्रवाई
- नाराज निवेशकों ने खुद आरके गोला और उसके खासमखास जितेंद्र को पकड़कर पुलिस को सौंपा था।
- किरकिरी होने के बाद पुलिस ने साल 2023 में कंपनी के निदेशक दिनेश को भी जेल भेजा।
- इसके बाद भी न निवेशकों के पैसे लौटे, न कोई ठोस प्रशासनिक कदम उठाए गए।
- निवेशकों को अब भी न्याय के लिए अदालत और पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।