
ऊधम सिंह नगर। पंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत डौली रेंज में वन विभाग की टीम ने आम और नीम की लकड़ी से भरा एक कैंटर पकड़ा है। यह कार्रवाई बुधवार को किच्छा-लालकुआं राजमार्ग पर स्थित शांतिपुरी वन बैरियर पर की गई।
जानकारी के अनुसार, वन कर्मियों द्वारा नियमित वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कैंटर को रोका गया, लेकिन चालक वाहन को लेकर तेज गति से लालकुआं की ओर भाग गया। वन कर्मियों ने तुरंत पीछा किया, जिस पर चालक कैंटर को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।
जब वाहन की जांच की गई, तो उसमें आम और नीम की लकड़ियां भरी हुई मिलीं। टीम को कैंटर से लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद वाहन को कब्जे में लेकर डौली वन परिसर लालकुआं में खड़ा कर दिया गया है। विभाग ने संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अवैध लकड़ी तस्करी पर निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि वन संपदा की अवैध कटाई और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







