
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सरकारी भूमि पर बने भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री के आवास पर चला बुलडोजर, भवन स्वामी की ओर भवन को नहीं तोड़ने पर प्रशासन ने पूर्व में दुकानों की चार दर और आवास के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त किया था। भवन स्वामी ने डेढ़ माह पूर्व स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी लेकिन भवन नहीं तोड़ा।
[/box]
Government Advertisement...
खटीमा। भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विनोद जोशी का सरकारी भूमि पर बना आवास प्रशासन ने पोकलैंड से ढहा दिया। चार दर दुकानें और उसके पीछे बना आवास चेतावनी के बाद स्वयं नहीं हटाने से बृहस्पतिवार को प्रशासन ने कार्रवाई की।
पूर्व में आवास को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर प्रशासन ने भवन स्वामी को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। ग्राम खेतलसंडाखाम और मुडेली ग्राम के बीच मुडेली-ऊचीमहुवट मार्ग के किनारे 1.04 हेक्टेअर सरकारी भूमि वर्ग 6/2 में दर्ज है।
इस पर आवास बनाया गया है वह भूमि पर सरकारी भूमि के रास्ते में दर्ज है। इस भूमि पर भवन स्वामी ने चार साल पहले भवन का निर्माण किया गया। स्थानीय प्रशासन ने मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवन को हटाने के लिए भवन स्वामी को नोटिस दिया गया।
भवन स्वामी की ओर भवन को नहीं तोड़ने पर प्रशासन ने पूर्व में दुकानों की चार दर और आवास के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त किया था। भवन स्वामी ने डेढ़ माह पूर्व स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी लेकिन भवन नहीं तोड़ा। बृहस्पतिवार को एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जेसीबी से सरकारी भूमि के रास्ते पर बने भवन को ध्वस्त कर भूमि को खाली कराया।
[box type=”warning” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
भवन स्वामी विनोद जोशी ने कहा कि चार साल पूर्व उन्होंने भूमि पर भवन निर्माण कराया था, जिसमें लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुआ था। भूमि के सरकारी भूमि में दर्ज होने की जानकारी नहीं थी। पता होता तो भवन निर्माण नहीं कराते। जोशी ने कहा कि सरकार के सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के आदेश है तो वह उसमें कुछ कहने को तैयार नहीं है।
[/box]
मेरे ऊपर बदले की कार्रवाई कर रही है CBI, अब HC पहुंचे वानखेड़े
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।






