***
अपराध

डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के मकान पर चला बुलडोजर

डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के मकान पर चला बुलडोजर, क्षेत्र में किसी अपराधी पर पुलिस प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई संभवत पहली बार की है। कार्रवाई के वक्त भी काफी लोग मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई से डोईवाला के लोग काफी खुश नजर आए और पुलिस-प्रशासन की सराहना भी की।

देहरादून। दरअसल बीते साल 15 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घराट गली डोईवाला स्थित आवास पर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए 5 लाख की डकैती डाली थी। वारदात के वक्त घर पर शीशपाल की पत्नी और दो नौकरानी मौजूद थीं, जिन्हें बदमाशों ने बंधक बना लिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल डकैती के मास्टरमांइड महबूब समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

जबकि दो आरोपी कुख्यात नफीस सपाटा और परवेज ऊर्फ बाबा अभी फरार हैं। जिनपर दो लाख का इनाम रखा गया है। पुलिस के मुताबिक ठेकेदार महबूब इस वारदात का मास्टर माइंड था। वह मूल रूप से छपार, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वारदात के बाद से ही महबूब का परिवार फरार था। जिसके बाद से पुलिस ने उसके कुड़कावाला बस्ती स्थित मकान को सील कर रखा था। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया था कि महबूब ने कुडकावाला बस्ती क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था।

जिसे देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक मारखम ग्रांट की मौका रिपोर्ट पर तहसीलदार डोईवाला ने नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर शुक्रवार को प्रशासन की टीम फोर्स के साथ कुड़कावाला बस्ती पहुंची और जेसीबी की मदद से महबूब के मकान को ढहा दिया। करीब ढाई घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान सीओ अनिल शर्मा, तहसीलदार डोईवाला मोहम्मद शादाब और कोतवाल राजेश साह मौजूद रहे।

शुक्रवार दोपहर ढाई बजे पुलिस बल के साथ कुडकावाला बस्ती पहुंच गया था। प्रशासन की जेबीसी करीब 2.45 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद महबूब के घर से समान निकालने और उसकी सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। आरोपी के घर से टीवी, फ्रिज, बिस्तर, बर्तन से लेकर जरूरत का सारा समान निकाल लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया। उसके बाद करीब चार बजे जेसीबी ने मकान ध्वस्त कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।

क्षेत्र में किसी अपराधी पर पुलिस प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई संभवत पहली बार की है। कार्रवाई के वक्त भी काफी लोग मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई से डोईवाला के लोग काफी खुश नजर आए और पुलिस-प्रशासन की सराहना भी की। सोशल मीडिया पर भी आरोपी के मकान के ध्वस्तीकरण की वीडियो खूब शेयर की गई।

व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती के आरोपी महबूब के मकान को ढहाया गया है। आरोपी महबूब ने अवैध तरीके से मकान बनाया था। आसपास के लोगों पर भी वह रौब जमाता था। सभी औपचारिकताओं को पूरा कर मकान ढहा दिया गया है।

-अनिल जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डोईवाला


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

डकैती के मास्टरमाइंड महबूब के मकान पर चला बुलडोजर, क्षेत्र में किसी अपराधी पर पुलिस प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई संभवत पहली बार की है। कार्रवाई के वक्त भी काफी लोग मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई से डोईवाला के लोग काफी खुश नजर आए और पुलिस-प्रशासन की सराहना भी की।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights