
झांसी | झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। रक्षाबंधन के दिन जहां भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र पर्व मनाया जा रहा था, वहीं एक भाई ने उसी दिन अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी भाई ने दो दिन पहले ही अपनी बहन के प्रेमी की भी बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरविंद अहिरवार (25) कुछ महीनों से पुणे में काम करता था और 7 अगस्त को झांसी लौटा।
उसी दिन उसने अपने दोस्त प्रकाश प्रजापति के साथ मिलकर बहन के प्रेमी विशाल अहिरवार (19) को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया और उसे धसान नदी के किनारे धारदार हथियार से मार डाला। शव नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। इसके बाद 10 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन, अरविंद ने अपनी बहन पुच्चू (18) से राखी बंधवाई। राखी बांधने के कुछ ही घंटे बाद उसने पुच्चू को घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। साथ में उसका दोस्त प्रकाश भी था। दोनों ने पहले लड़की के बाल काटे और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को पास की खदान में फेंक दिया गया।
हत्या के बाद का खुलासा
रात में आरोपी ने फोन पर पिता पप्पू अहिरवार को घटना की जानकारी दी, लेकिन परिवार ने इसे दबाए रखा। सुबह जब ग्रामीणों ने पुच्चू का शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विशाल की हत्या की बात भी सामने आ गई। जांच में पता चला कि पुच्चू और विशाल की मुलाकात डेढ़ साल पहले ननिहाल में हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत और मुलाकातें बढ़ीं, और जनवरी में दोनों घर से भाग गए थे। बाद में पंचायत कराकर दोनों को अलग किया गया। लेकिन दोनों के बीच फोन पर बात जारी रही। यह रिश्ता आरोपी भाई को नागवार था और उसने इसे खत्म करने का फैसला कर लिया।
पुलिस की जांच
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग का है। आरोपी अरविंद और प्रकाश से गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। विशाल की हत्या की भी पूरी जांच चल रही है। यह वारदात केवल एक आपराधिक मामला नहीं है, बल्कि सामाजिक मानसिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। प्यार के रिश्ते को “इज्जत” के नाम पर खत्म कर देना और त्योहार जैसे पवित्र दिन पर ऐसा अपराध करना समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।