
अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित समेकित जांच चौकी परिवहन विभाग में अवैध रूप से वाहन पास कराने सिलसिला जोरों से चल रहा है। दलालों को पुलिस ने पकाना चाहा गौरतलब है कि पुलिस को चकमा देकर दलाल फरार हो जाते हैं।
हम बताते चलें कि कई वर्षों से परिवहन विभाग डोभी चेक पोस्ट चल रही है।दलालों कि मनमानी पुलिस और दलालों का चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है। पुलिस की नजर पड़ते ही दलाल रफूचक्कर जाते हैं।
अवैध रूप से वाहन पास कराने सिलसिला जोरों से चल रहा है…
प्राप्त सूचना के मुताबिक दलाल का टीम बाराचट्टी थाना से लेकर भदिया गांव तक लोकेशन देने के लिए जीटी रोड किनारे बैठे रहते हैं। सूत्रों के मोताबिक चेक पोस्ट पर आने वाले पुलिस के सूचना दलालों को दिया जाता है। दलाल लोकेशन मिलते हैं रफुचक हो जाते हैं।
कई वर्षों से परिवहन विभाग के राजस्व को चूना लगाने का काम चल रहा है। दलालों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से होती है आ रही है यह धंनधा आखिर कब तक चलेगी परिवहन विभाग की कोई अधिकारी बताने से मुकर रहे हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|