
प्रेमिका से मिलने घर में घुसा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर डंडे से पीटा…मौत… यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। आशा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सूरज प्रेम प्रसंग के चलते युवती से मिलने उसके घर गया था।
[/box]कानपुर। कानपुर में महाराजपुर के फुफवार सुईथोक गांव में मंगलवार देर रात प्रेमिका के घर घुसे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़कर डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता और भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्जकर पिता, पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
महाराजपुर के नारायणपुर गांव निवासी आशा के अनुसार उनकी बहन का बेटा सूरज (22) बचपन से उनके घर पर रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि सूरज के फुफवार सुईथोक निवासी आकांक्षा से प्रेम संबंध थे। मंगलवार रात वह अपने दो साथियों के साथ आकांक्षा से मिलने उसके घर पहुंचा था।
घर के अंदर आकांक्षा से मुलाकात के दौरान उसके पिता रमेश और भाई वीरू ने उसे पकड़ लिया। उसे डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस बीच घर के बाहर मौजूद दोनों दोस्त भागकर गांव पहुंचे और आशा को घटना की जानकारी दी। आशा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और घायल पड़े सूरज को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया।
यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। आशा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सूरज प्रेम प्रसंग के चलते युवती से मिलने उसके घर गया था। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।