उत्तर प्रदेश

पुस्तक समीक्षा : गागर में सागर भरने का प्रयास “बच्चों का देश”

पुस्तक समीक्षा : गागर में सागर भरने का प्रयास “बच्चों का देश”… 16 से 18 अगस्त 2024 को राजसमन्द में आयोजित बाल साहित्य समागम एक यादगार आयोजन का समावेश किया गया है। सम्पादक मंडल ने इस अंक को एक यादगार अंक बनाने के लिए आपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। पत्रिका की छपाई, गेट अप, मेकअप बडा ही सुन्दर हैं और कागज भी उत्तम क्वालिटी का हैं। समीक्षक : सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)

बच्चों का देश मासिक पत्रिका का यह अंक अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर 2024 का संयुक्त अंक हैं जो इस पत्रिका का रजत जयंती समारोह विशेषांक है। दो सौ साठ पृष्ठों के इस अंक में बच्चों का देश मासिक पत्रिका से जुड़े करीबन रचनाकारों की रचनाओं का इस अंक में समावेश करने का प्रयास किया गया है। पत्रिका का मुख पृष्ठ बडा ही आकर्षक व लुभावना हैं और जिसे देखकर ही हर किसी का मन उसे पाने को लालायित हो उठता हैं।

इस अंक में सम्पादक मंडल ने गागर में सागर भरने का प्रयास किया है। पुस्तक में ढेर सारी कहानियां, गीत, कविताएं, महाप्रज्ञ की कथाएं, संस्मरण, होनहार बच्चे, चित्र पहेली, महापुरूषों की जीवनियां, क्या आप जानते हैं के अन्तर्गत रोचक जानकारियां, चुटकुले, पहेलियां, सुडोकू, प्रेरक प्रसंग, बच्चों का क्लब, बच्चों को जन्म दिन की बधाईयां ( उनके चित्रों के साथ ), चित्र कथा, पधकथा, बोधकथा दी गई है।

इनके अलावा इन्हें पहचानों, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, क्या कहते हैं मुहावरे, आओ मित्र, चित्र बनाएं, दोनों चित्रों में 8 अन्तर ढूंढिएं, महापुरूषों के विचार (मय उनके चित्रों के साथ ), दिमागी कसरत, साहसी बच्चे, व्हाट्सएप कहानी व अणुव्रत का संदेश के साथ ही साथ बाल साहित्य समागम की झलकियां, अणुविभा : चित्रमय झलकियां, व 16 से 18 अगस्त 2024 को राजसमन्द में आयोजित बाल साहित्य समागम एक यादगार आयोजन का समावेश किया गया है।

सम्पादक मंडल ने इस अंक को एक यादगार अंक बनाने के लिए आपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। पत्रिका की छपाई, गेट अप, मेकअप बडा ही सुन्दर हैं और कागज भी उत्तम क्वालिटी का हैं।

साहित्यिक संवाद का वैश्विक मंच ‘लेखक गाँव थानों’


पुस्तक समीक्षा : बच्चों का देश मासिक
अगस्त से अक्टूबर 2024 (रजत जयंती विशेषांक ), (संयुक्त अंक), पृष्ठ 260
इस अंक का मूल्य 100 रूपये
सम्पादक संचय जैन, सह संपादक प्रकाश तातेड
प्रकाशक : अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी ( अणुविभा ), चिल्ड्रन पीस पैलेस, पोस्ट बाक्स
सं 28 राजसमन्द : 313324 राजस्थान
समीक्षक : सुनील कुमार माथुर, 39/4 पीडब्ल्यूडी कालोनी, जोधपुर (राजस्थान)


पुस्तक समीक्षा : गागर में सागर भरने का प्रयास "बच्चों का देश"... 16 से 18 अगस्त 2024 को राजसमन्द में आयोजित बाल साहित्य समागम एक यादगार आयोजन का समावेश किया गया है। सम्पादक मंडल ने इस अंक को एक यादगार अंक बनाने के लिए आपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। पत्रिका की छपाई, गेट अप, मेकअप बडा ही सुन्दर हैं और कागज भी उत्तम क्वालिटी का हैं। समीक्षक : सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights