(देवभूमि समाचार) काव्यरथ "आरती की लेखनी" के तत्वावधान में किया गया पुस्तक "अंतरगूँज" का विमोचन। जोधपुर की कवयित्री डॉ. तृप्ति वीरेंद्र पुरी गोस्वामी काव्यांशी द्वारा रचित "अंतरगूंज" काव्य संकलन के विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदरणीय देव कृष्ण जी व्यास कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कवि आदरणीय श्री शंकर गिरी जी ( गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष),श्री पंकज जी जोशी, श्री राज भंवर सिंह जी सेंधव, श्री भीम सिंह जी निर्मल, कवि "सक्षम" राहुल, संघ जिला प्रचारक श्री तरुण जी यादव नर्मदा पुरम,भाजपा जिला मंत्री श्री विकास गिरि जी, श्रीमती छाया गोस्वामी, श्री राजेंद्र गिरी, श्री विक्रांत गिरि,श्री वीरेंद्र पुरी गोस्वामी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन आदरणीय त्रिभुवन जी शर्मा ने किया एवं आरती अक्षय गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।राष्ट्रवादी कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी देवास के सौजन्य से डाॅ. तृप्ति वीरेंद्र गोस्वामी "काव्यांशी"के जन्मदिवस पर सम्पन हुआ पुस्तक "अंतरगूँज" का विमोचन ।