
बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरपुरा में एक 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है।
गांव निवासी सचिन पुत्र चंद्रपाल बुधवार शाम खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह लगभग नौ बजे उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। भाई लक्ष्मण ने खेतों की ओर जाकर खोजबीन की तो सचिन का शव देखकर उसने परिवार को सूचना दी। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस्लामनगर थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई चमन ने बताया कि सचिन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह अक्सर दूध की गाड़ी के साथ काम पर चला जाता था, इसलिए परिवार ने उसकी गैरमौजूदगी पर शुरू में ध्यान नहीं दिया। बृहस्पतिवार को गाड़ी के चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह उसके साथ नहीं गया था। इसके बाद परिवार ने तलाश शुरू की और खेत में शव मिलने पर पूरे गांव में मातम छा गया।
सचिन तीन भाइयों में बीच का था। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









