आपके विचार
रक्तदान जीवनदान

सुनील कुमार
रक्तदान एक कष्ट रहित साधारण सी प्रक्रिया है जिसमें 5 से 10 मिनट का समय लगता है। रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में औसतन 5 से 6 लीटर रक्त होता है और एक बार में 350 मिली रक्त दान किया जा सकता है।
रक्तदान करने के बाद शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आ जाती है।एक बार रक्तदान करने के तीन माह के अंतराल पर पुनः रक्तदान किया जा सकता है। 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है।
हमारे दान किए गए रक्त से किसी को जीवनदान मिल सकता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|