चौखुटिया में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
अल्मोड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुुुुभारंभ मा0 विधायक मदन सिंह बिष्ट ने किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं, छोटे बच्चे, किशोरियों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह समय से जांच जरूर कराएं।
उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की साथ ही योगा के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है इसलिए हम सभी को अपनी दिनचर्या में योगा के शामिल करना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अमित रत्न सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं।
आम जनमानस की स्वास्थय सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा मेला में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक- कान एवं गले की जांच कर स्वास्थ्य सुविधायें दी गयी। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, गोल्डेन कार्ड का वितरण, मलेरिया और कुष्ठ की लोगो द्वारा जांच करायी गई।
स्वास्थ्य मेले में 518 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिसमे शिशु रोग 26, लैब जांच 165, आयुर्वेदिक/होम्यो परामर्श 127, टीबी 17, दंत 25, नेत्र 49, आयुष्मान कार्ड 07,कोविड-19 टीकाकरण 194, रूटीन टीकाकरण 18, महिला रोग विशेषज्ञ उपचार 17, आभा डिजिटल आईडी 95, फिजिशियन 49, हड्डी रोग उपचार 89, मनोविज्ञानिक चिकित्सक उपचार 11, आडियो मैट्रिट उपचार 05, सर्जन चिकित्सक उपचार 37, बाल रोग विशेषज्ञ उपचार 26, फिजियोथैरेपिस्ट उपचार 04 एवं निःशुल्क दवा वितरण 308 लोगो को चिकित्सा सेवाएं दी गई।
इस स्वास्थ्य मेले ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना , डॉ सोनी सिंह , डॉ शोमयता चंद्रा, ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य मेले में विभागीय स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।