
सत्येन्द्र कुमार पाठक
जहानाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की जहानाबाद जिले में प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुँच गई है। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति और वैध उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद, जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिले के विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रेक्षक हैं: श्री सचिन्द्र प्रताप सिंह (IAS), सामान्य प्रेक्षक, 217-घोसी; श्री राजीव गांधी हनुमन्तु (IAS), सामान्य प्रेक्षक, 216-जहानाबाद; श्री सुनिल कुमार वर्मा (IAS), सामान्य प्रेक्षक, 218-मखदुमपुर; और सुश्री गार्गी उमराव (IRAS), व्यय प्रेक्षक। संपूर्ण जिले के पुलिस प्रेक्षक हैं: श्री सिद्धार्थ कुमार अम्बेडकर (IPS)।
चुनावी आधारभूत संरचना और मतदाता आंकड़े – जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के कुल मतदान केंद्र: 1009, कुल निर्वाचक: 8,07,059, दिव्यांग निर्वाचक: 7,879 और 85+ वर्ष के निर्वाचक: 5,262 हैं। संगठनात्मक संरचना में 26 कोषांग, 112 सेक्टर पदाधिकारी और 112 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।
डिस्पैच सेंटर और वज्रगृह का निरीक्षण – EVM/VVPAT सुरक्षा पर जोर देते हुए प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर और वज्रगृह (Strong Room) का संयुक्त निरीक्षण किया। यह निरीक्षण EVM/VVPAT की सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
- 216-जहानाबाद: एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद
- 217-घोसी: उच्च विद्यालय, घोसी
- 218-मखदुमपुर: प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, मखदुमपुर
- वज्रगृह (तीनों क्षेत्रों के लिए): एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद
सभी डिस्पैच सेंटरों और वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे, जिनका एक्सेस निर्वाचन आयोग और जिला स्तर पर होगा। EVM/VVPAT के सुरक्षित रखरखाव के लिए बैरिकेडिंग, अग्निशमन उपकरण और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। डिस्पैच सेंटरों पर मतदान पदाधिकारियों के लिए पेयजल, शौचालय और प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी तैयारियों की जानकारी दी। जिले में आने-जाने वाले रास्तों पर कुल 15 चेकपोस्ट लगाए गए हैं, जिन पर Static Magistrate और पुलिस बल 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। साइबर कोषांग को UPI ट्रांजैक्शन पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
उड़नदस्ता दल (FS) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) – आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़नदस्ता दल और तीन-तीन स्थैतिक निगरानी दल तैनात किए गए हैं। सभा/जुलूस/रैली आदि की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिए 4-4 वीडियो निगरानी दल नियुक्त किए गए हैं।
मतदाता जागरूकता – मतदाताओं को EPIC कार्ड न होने पर वैकल्पिक पहचान दस्तावेज (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, UDID कार्ड) के बारे में जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को मोबाइल पर अपना सीरियल नंबर खोजने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है। जिला स्तर पर हेल्पलाइन (1950) स्थापित है।
विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवार सूची
- 216-जहानाबाद (13 उम्मीदवार): चन्देश्वर प्रसाद (जनता दल-यू), बालेश्वर सिंह (आप), राहुल कुमार (राजद), प्रमोद यादव (RLJP), अभिराम सिंह (जन सुराज पार्टी), नितीश कुमार (भागीदारी पार्टी), रम्भा कुमारी (समाजवादी लोक परिषद), राजु कुमार (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-काम्युनिस्ट), सिद्धनाथ कुमार (किसान संघर्ष समिति), बबलू कुमार (निर्दलीय), रितेश कुमार (निर्दलीय), शशि रंजन कुमार (निर्दलीय), सतेन्द्र नारायण सिन्हा (निर्दलीय)
- 217-घोसी (12 उम्मीदवार): अनुराधा सिन्हा (बसपा), रामबली सिंह यादव (CPI-ML-लिबरेशन), रितुराज कुमार (JD-U), इन्दु देवी (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-काम्युनिस्ट), राकेश रौशन (आम जनता पार्टी), विजय शर्मा (भारतीय सार्थक पार्टी), सरयु प्रसाद सिंह (किसान संघर्ष समिति), प्रभात कुमार (जन सुराज पार्टी), कमला कुमारी (निर्दलीय), राजेश रंजन (निर्दलीय), वासिफ हुस्नैन (निर्दलीय), सत्येन्द्र प्रसाद यादव (निर्दलीय)
- 218-मखदुमपुर (9 उम्मीदवार): रानी कुमारी (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास), सुबेदार दास (राजद), शंकर स्वरुप राम (जन सुराज पार्टी), प्रेम किशोर पासवान (भारतीय लोक चेतना पार्टी), सुधीर चौधरी (बसपा), छोटेलाल पासवान (RLJP), दिनेश पासवान (किसान संघर्ष समिति), शैलेन्द्र चौधरी (निर्दलीय), मीन्ता देवी (निर्दलीय)
जहानाबाद जिला प्रशासन बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को सुचारू, सुरक्षित और समावेशी तरीके से आयोजित करने के लिए व्यापक रणनीति के साथ कार्यरत है। प्रेक्षकों के आगमन ने तैयारियों की गति और मानकों को और मजबूत किया है।
सत्येन्द्र कुमार पाठक, करपी, अरवल, बिहार – 804419 मोबाइल: 9472987491