
- ओपन वर्ग में शानदार प्रदर्शन
- तीन वर्षों से लगातार सफलता
- विज्ञान नाट्य मंचन को मिली सराहना
- विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल
पिथौरागढ़। राज्य विज्ञान महोत्सव में पिथौरागढ़ जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। कनालीछीना विकासखंड के जूनियर हाईस्कूल कमतोली ने इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओपन वर्ग की विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर अपनी शानदार परंपरा को बरकरार रखा। हल्द्वानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित महोत्सव में मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने विजयी टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय टीम ने “ये डिजिटल इंडिया है” शीर्षक से विज्ञान आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित विशेषज्ञों, निर्णायकों और दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा।
नाटक में छात्र कलाकार पलक, राशि, पीयूष, सुनीता, मनीषा, अंशु और गुड्डी ने समाज में डिजिटल परिवर्तन, वैज्ञानिक सोच और तकनीक के प्रभाव को आकर्षक ढंग से दिखाया। विद्यालय की यह सफलता कोई संयोग नहीं है। पिछले तीन वर्षों से जूनियर हाईस्कूल कमतोली विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहा है। वर्ष 2025 में भी यह विद्यालय जिला स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता (ओपन श्रेणी) में प्रथम रहा था। यही नहीं, इसी टीम ने विगत माह सीमान्त बाल विज्ञान महोत्सव में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था, जिससे विद्यालय जिले में विज्ञान शिक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है।
प्रधानाध्यापक श्रीमती लीला धामी ने बताया कि विज्ञान शिक्षक डॉ. सी.बी. जोशी के मार्गदर्शन में विद्यालय पिछले कई वर्षों से विज्ञान गतिविधियों को प्रमुखता देता रहा है। छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और प्रायोगिक समझ बढ़ाने के लिए विद्यालय में नियमित रूप से मॉडल निर्माण, विज्ञान चर्चाएँ और नाट्य अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। डॉ. जोशी के निर्देशन में तैयार की गई टीमों ने हर स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
Government Advertisement...
विद्यालय की इस बड़ी उपलब्धि पर संकुल समन्वयक देवेंद्र कोहली, विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य सरोज भट्ट, कैप्टेन जगदीश भट्ट, विजय लक्ष्मी देवी, नरेश भट्ट, प्रकाश राम, दमयंती देवी सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी विद्यालय की लगातार सफलताओं को बच्चों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और विद्यालय परिवार के सामूहिक सहयोग का परिणाम बताया। विद्यालय परिसर में सफलता के बाद माहौल उत्साहपूर्ण है और छात्र आने वाले राष्ट्रीय स्तरीय आयोजनों की तैयारी में जुट गए हैं, ताकि वे राज्य के साथ-साथ पूरे देश में पिथौरागढ़ का परचम लहरा सकें।





