बहुत ही खूबसूरती से संपन्न हुआ ओपेन माइक इवेंट
आजादी के अमृत महोत्सव पर पेपरविफ्फ और शेरोज़ द्वारा ओपेन माइक इवेंट संपन्न

आजादी के अमृत महोत्सव पर शेरोज़ और पेपरविफ्फ के संयुक्त सहयोग से एक अनुपम ओपेन माइक इवेंट शेरोज हैंग आउट ( नोयडा स्टेडियम ) में संपन्न किया गया। शेरोज़ एसिड एटैक से प्रभावित नारी शक्ति की रक्षा और उसकी मदद का कार्य करता है। वहीं पेपरविफ्फ आधुनिक समय के अनुपम राइटिंग प्लेटफॉर्म में एक नाम है।
ओपेन माइक इवेंट बहुत ही खूबसूरती से संपन्न हुआ। शेरोज़ के मुख्य संचालक अलोक श्रीवास्तव शेरोज़ की ओर से मुख्य अतिथि के रुप में थे वहीं पेपरविफ्फ की सी.ई.ओ वृंदा सिंह व पेपरविफ्फ के सी.ओ.ओ तरुण कुमार मौजूद थे। इस ओपेन माइक इवेंट में देश के विविध हिस्सों से आए रचनाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया, अपनी रचनाएँ सुनाईं।
इस ओपेन माइक इवेंट को प्रियम व सूर्यवंशी ने होस्ट किया था। इस ओपेन माइक में देश के विविध हिस्सों के रचनाकारों ने भाग लिया- विनोद पहिलाजानी ,निकलस सौरभ बनर्जी, गौरव ठाकुर, बाबू अलि, पूनम मौर्या, प्रशांत शाक्या, मांसी कक्कर व शारिका मलिक। म्यूजिकल इंस्टूमेंट में म्यूजिक फैक्ट्री की पूरी टीम उपस्थित थी। इस ओपेन माइक इवेंट के स्पांसर निकलस जी ने की थी जो निम्नलिखित कंपनी के फाइंडर हैं:- साइवा सिस्टम डेबेको फैशन, एस.एस,आर टेकोविजन।
सभी रचनाकारों ने अपनी-अपनी रचनाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। इवेंट के अंत में अवार्ड वितरित किया गया। पेपरविफ्फ की सी.ई.ओ वृंदा सिंह की माँ गीता सिंह व वृंदा सिंह के भाई अंशुमन प्रताप सिंह ने रचनाकारों के बीच अवार्ड वितरित किया। ओपेन माइक इवेंट में सभी रचनाकारों ने वहाँ उपस्थित श्रोताओं ने इस उस अनमोल क्षण का काफी आनंद उठाया। कुल मिलाकर कहें तो यह आयोजन बेहद ही शानदार रहा।