सावधान… तेज आवाज के पटाखे आपको बना सकता है बहरा

सावधान… तेज आवाज के पटाखे आपको बना सकता है बहरा, कई पटाखे ऐसे भी होते हैं, जिनमें तेज आवाज करने के लिए अधिक मात्रा में बारूद भरा होता है। इस पटाखे के फूटने पर बहुत तेज आवाज होती है। इससे दिल व दिमाग पर भी असर पड़ता है।
देहरादून। तेज आवाज के पटाखे किसी भी व्यक्ति को बहरा बना सकता है। एक व्यक्ति में सुनने की क्षमता 85 डेसिबल होती है। अगर इससे अधिक आवाज हुई तो कान पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए तेज आवाज वाले पटाखे जलाने से बचें। हर साल दीपावली की आतिशबाजी के शोर में कई लोग अपने सुनने की क्षमता खो देते हैं।
इस बार दीपावली में सतर्क रहें। कहीं पटाखों की तेज आवाज आपकी सुनने की क्षमता को कमजोर न कर दें। डाक्टरों का कहना है कि इंसान में सुनने की क्षमता 85 डेसिबल होती है। अधिकांश पटाखों की आवाज सौ डेसिबल से अधिक होती है।
दून अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास सिकरवार ने बताया कि पटाखों की तेज आवाज से सुनने की क्षमता प्रभावित होने के साथ कान के पर्दे भी फट सकते हैं।
कई पटाखे ऐसे भी होते हैं, जिनमें तेज आवाज करने के लिए अधिक मात्रा में बारूद भरा होता है। इस पटाखे के फूटने पर बहुत तेज आवाज होती है। इससे दिल व दिमाग पर भी असर पड़ता है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।