बैंककर्मी की गोली मार हत्या, अंधेरे में दिया घटना को अंजाम

बैंककर्मी की गोली मार हत्या, अंधेरे में दिया घटना को अंजाम, मनियारी थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने मामले में प्राथमिक तौर पर यही कहा कि घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के पास स्थित अनबारा पुल के पास की है। अपराधियों ने एक निजी बैंक कर्मी में कार्यरत युवक को गोली मार दी।
आसपास दुकान पर मोमोज़ खा रहे कुछ युवा दौड़ते हुए पहुंचे कि शायद बाइक का हादसा हुआ है, लेकिन सामने आया कि गोली मारी गई है। गांव के पास ही सड़क पर गोली मारी गई थी, इसलिए पहचान तुरंत ही हो गई। बैंककर्मी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के राजेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई।
कांग्रेस नेता के भाई के होटल में चलता मिला देह व्यापार का धंधा
लोगों ने घटना की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मनियारी थाना के 112 की टीम में कार्यरत राहुल कुमार ने राहुल कुमार मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मनियारी थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने मामले में प्राथमिक तौर पर यही कहा कि घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।