***
उत्तराखण्ड समाचार

श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध 33 बीएड कॉलेजों में नए सत्र के दाखिलों पर रोक

श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध 33 बीएड कॉलेजों में नए सत्र के दाखिलों पर रोक… अभी कॉलेजों की संबद्धता की फाइल राजभवन में लंबित है। दूसरी ओर, श्रीदेव सुमन विवि की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विवि इसके लिए काउंसिलिंग कराएगा। तब तक कॉलेजों को राजभवन से पत्र न मिला तो उनमें दाखिले नहीं किए जाएंगे। 

देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि ने संबद्ध 33 निजी बीएड कॉलेजों में फिलहाल दाखिले पर रोक लगा दी है। इन कॉलेजों को स्पष्ट किया गया है कि जब तक राजभवन से उनका नए सत्र की संबद्धता का पत्र नहीं आएगा, तब तक विवि की ओर से बीएड की एक भी सीट आवंटित नहीं की जाएगी। इससे कॉलेज संचालकों में हड़कंप मच गया है। उधर, विवि ने कॉलेजों में सभी मानक तीन दिन के भीतर पूरे करने को कहा है।

श्रीदेव सुमन विवि ने हाल ही में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई थी। इस बीच विवि को कॉलेजों की मान्यता संबंधी शिकायतें मिलीं थीं। इसमें कॉलेजों में न तो फैकल्टी के मानक पूरे हैं और न ही छात्रों को लेकर स्थिति साफ है। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने वर्चुअल बैठक कर सभी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में तब तक बीएड कॉलेजों में सीट आवंटन नहीं होगा, जब तक राजभवन से उनकी संबद्धता का पत्र नहीं आ जाता।

अभी कॉलेजों की संबद्धता की फाइल राजभवन में लंबित है। दूसरी ओर, श्रीदेव सुमन विवि की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विवि इसके लिए काउंसिलिंग कराएगा। तब तक कॉलेजों को राजभवन से पत्र न मिला तो उनमें दाखिले नहीं किए जाएंगे। श्रीदेव सुमन विवि ने सभी बीएड कॉलेजों में सीसीटीवी अनिवार्य कर दिया है, जिसका लिंक विवि को भी देना होगा। विवि के अधिकारी कभी भी इस लिंक के माध्यम से कॉलेज की गतिविधियां देख सकेंगे।

15 August 2023 Advertise

दूसरी ओर, सभी कॉलेजों को फैकल्टी का पूरा डाटा तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है। सभी शिक्षकों व छात्रों की बायोमीट्रिक हाजिरी भी अनिवार्य कर दी गई है। श्रीदेव सुमन विवि एकेडमिक बैंक क्रेडिट (एबीसी) आईडी जमा न कराने वाले कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। इस बाबत विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीपी श्रीवास्तव ने सभी कॉलेजों को आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी करने हैं। इस बीच देखने में आया कि तमाम ऐसे कॉलेज भी हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी एबीसी आईडी विवि को उपलब्ध नहीं कराई है। ये आईडी छात्र के परीक्षा आवेदन फार्म के साथ उपलब्ध कराई जानी थी। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक, ऐसे कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया जाएगा।

उन्होंने दो दिन के भीतर एबीसी आईडी जमा कराने को कहा, ताकि उनका परिणाम जारी किया जा सके। जो कॉलेज एबीसी आईडी विवि को देंगे, भविष्य में उनके लिए ही अगले सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कॉलेजों को हिदायत दी कि वे अच्छी तरह देख लें कि छात्रों ने विषयों का चयन सही किया हो। एक बार उनका फार्म विवि को मिल जाएगा तो कोई बदलाव नहीं होगा।


बीएड कॉलेजों को इस साल राजभवन से संबद्धता का पत्र मिले बिना कतई सीटें नहीं दी जाएंगी। राजभवन के स्तर से बारीकी से परीक्षण के बाद ही संबद्धता का पत्र जारी किया जाता है। सभी कॉलेजों को इसकी सूचना दे दी गई है। हमने सीसीटीवी, बायोमीट्रिक भी अनिवार्य कर दी है।

-केआर भट्ट, कुलसचिव, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध 33 बीएड कॉलेजों में नए सत्र के दाखिलों पर रोक... अभी कॉलेजों की संबद्धता की फाइल राजभवन में लंबित है। दूसरी ओर, श्रीदेव सुमन विवि की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विवि इसके लिए काउंसिलिंग कराएगा। तब तक कॉलेजों को राजभवन से पत्र न मिला तो उनमें दाखिले नहीं किए जाएंगे। 

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights