उत्तर प्रदेश
बाल रचना : मेरा हृदय लेता हिलोरे

रुखा -सूखा खाना था, रोज मौज से स्कूल जाना था। मेरा हृदय लेता हिलोरे। आ जाएं बचपन के वे दिन कोरे।। #मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, फतेहाबाद आगरा, उत्तर प्रदेश
मेरा हृदय लेता हिलोरे,
आ जाएं बचपन के वे दिन कोरे।
उलझनों, झंझटों से छुटकारा था,
बचपन मेरा बड़ा सलोना था,
खेतों में, खलिहानों में घूमना था।
पोखर में रोज छुट्टी के बाद नहाना था।।
मां का प्यार, पिताजी का दुलार था,
ममता का साया मेरे सिर पर था।
रुखा -सूखा खाना था,
रोज मौज से स्कूल जाना था।
मेरा हृदय लेता हिलोरे।
आ जाएं बचपन के वे दिन कोरे।।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।