बैजूबिगहा, बोधगया को 3-1 से हराकर भदेया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में

बैजूबिगहा, बोधगया को 3-1 से हराकर भदेया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में, भदेया की ओर से अग्रिम पंक्ति के खिलाङी रईस, काशिफ खान एवं राजा ने एक एक गोल दाग कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पढ़ें गया से देवभूमि समाचार के वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट-
गया, बिहार। प्रमुख प्रचार अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार ई कंपनी बीबी पेसरा के सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार के नेतृत्व में कराए जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के अंतर्गत आज बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के भदेया स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बैजूबिगहा, बोधगया एवं भदेया स्पोर्ट्स क्लब के बीच सेमीफाइनल फाइनल मैच खेला गया।
इस मैच में भदेया स्पोर्ट्स क्लब ने एक के मुकाबले तीन गोल से विजय प्राप्त की। भदेया की ओर से अग्रिम पंक्ति के खिलाङी रईस , काशिफ खान एवं राजा ने एक एक गोल दाग कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल में भदेया का मुकाबला औरंगाबाद से भदेया स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ही होगा।
मैच में दोनों टीमों के खिलाङ़ियों ने अनुशासन के साथ शानदार खेल दिखा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच से पहले ई कंपनी के सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार ने अपने संबोधन में अनुशासन एवं भाइचारे पर बल देते हुए दोनों टीमों के खिलाङ़ियों को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई एवं आगामी मैच के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है परंतु इसे अनुशासन के साथ खेलने में ही इसकी खुबसुरती है।
इस अवसर पंचायत समिति सदस्य गुलाम हैदर, फिरोज खान के एलावा भदेया स्पोर्ट्स क्लब के सचिव इंतखाब खान, कोषाध्यक्ष जौहर जावेद, सदस्य अरशद खान, नसर जावेद, साकिब खान, शब्बीर खान, साजिद खान, अंजुम खान व भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।