नेशनल डांस कम्पटीशन में आयुष अव्वल
सत्यमेव जयते यूएसए द्वारा सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के सभी सरकारी स्कूलों के कक्षा पाँच से आठवीं तक के बच्चों का चक दे इंडिया डांस कम्पटीशन- 2022 का आयोजन 15 मई से एक जुलाई 2022 के मध्य आनलाइन किया गया था।
देशभक्ति गीत पर डांस करने की इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया था। संस्था द्वारा प्रतियोगिता का कल परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 30 उत्कृष्ट बच्चों को चयनित किया गया जिसमें जनपद के हसवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय के कक्षा 5 के छात्र आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल के निर्देशन में तैयारी कर चार बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आयुष कुमार के टाप तीन में स्थान प्राप्त करने की खबर से विद्यालय परिवार के साथ-साथ परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सफलता पर साथी शिक्षकों एवं लोगों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है।
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A