राष्ट्रीय समाचार
शराब मामलों में जप्त किए गए वाहनों की गई नीलामी

संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला मैं शराब तथा अन्य मामलों में जांच किए गए गाड़ी को की गई नीलामी, जिसमें कुल वाहन 75 की नीलामी हुई। मिली जानकारी के अनुसार कुल आवेदन 77 प्राप्त हुआ था। जिसमें 75 बाहर की नीलामी की गई और नीलामी होनी थी।
164 सबसे ज्यादा बोली ट्रक पर, जिसका मूल्य ₹200000 गए थे। इस पर आठ लाख की बोली लगाई गई। एक अन्य ट्रक 180000 की इस नीलामी में कुल 7546600 प्राप्त हुआ। इस मौके पर नीलामी के सदस्य मनोज कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विकास कुमार सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग प्रेम प्रकाश रहे।