ध्यान दें… डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र
ध्यान दें… डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र, अवकाश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालय 30 जून और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालय 10 जुलाई तक बंद हैं। समर्थ पोर्टल पर शनिवार देर सायं तक 48668 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।
देहरादून। राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सरकार ने राहत दी है। उनके लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को छह दिन बढ़ाकर 30 जून किया गया है। पोर्टल पर अब तक 48668 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं।
उच्च शिक्षा अपर सचिव प्रशांत आर्य ने शनिवार को इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए। उच्च शिक्षा निदेशक ने शासन को पत्र भेजकर यह तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। प्रदेश में राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अभी ग्रीष्मावकाश है।
अवकाश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालय 30 जून और मैदानी क्षेत्रों के महाविद्यालय 10 जुलाई तक बंद हैं। समर्थ पोर्टल पर शनिवार देर सायं तक 48668 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
शासन दूरस्थ और दुर्गम पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आनलाइन पंजीकरण की सुविधा देने के लिए कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से 84 महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर चुका है।
मानसून में भी कमाऊ बने रहेंगे जीएमवीएन गेस्ट हाउस
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।
One Comment