गैस कटर से काटा एटीएम, हक्के-बक्के रह गए पुलिसवाले, रिहायशी इलाके में एटीएम मशीन में चोरी करने से पहले चोरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए, सेंट्रल बैंक ने 8 लाख 75 हजार चोरी का दावा किया है…
छपरा। छपरा में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला और करीब 8 लाख 75 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए। घटना छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा की है।
बताया जा रहा है कि यहां रिहायशी इलाके में एटीएम मशीन में चोरी करने से पहले चोरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए हैं और हार्ड डिस्क भी साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि चोर रात भर गैस कटर से एटीएम को काटते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस बीच जानकारी मिली है कि मुख्यालय से संपर्क कर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोरों ने एटीएम को काटकर कैश बॉक्स तक को बाहर निकाल दिया। एटीएम के सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। बता दें कि इसके पूर्व भी मुफस्सिल के मेथ्वालिया में एक निजी बैंक के एटीएम को चोरी करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, उस वक्त चोर एटीएम को नहीं काट सके थे। सेंट्रल बैंक ने 8 लाख 75 हजार चोरी का दावा किया है।
जिला जज लिखी कार और बाईक की भीषण टक्कर, डिलीवरी बॉय की मौत
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।