
🌟🌟🌟
अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में भाग लेते हुए अटल जी के विचारों और उपलब्धियों को याद किया।
- मदनपल्ली में अटल प्रतिमा अनावरण, ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में मुख्यमंत्री धामी का संबोधन
- अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से प्रेरित भारत, विकास और लोकतंत्र का संतुलित मॉडल
- मोदी सरकार के कार्यकाल में बुनियादी ढाँचे से सांस्कृतिक पुनर्निर्माण तक ऐतिहासिक परिवर्तन
- उत्तराखंड से आंध्र तक विकास की साझा कहानी, सुशासन की नई परिभाषा
आंध्र प्रदेश/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में भाग लिया और विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस यात्रा का हिस्सा बनना उनके लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है, क्योंकि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश ने पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे साहसिक निर्णय, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से बुनियादी ढाँचे का विस्तार, ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण भारत को जोड़ने का कार्य और दूरसंचार क्रांति के जरिए आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के दौर में भी अटल जी ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति हो, तो राजनीतिक मतभेद पीछे छूट जाते हैं और सर्वसम्मति से देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अटल जी की विचारधारा और कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नए मानक स्थापित कर रहा है। ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाओं के माध्यम से देश आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है और युवाओं को नवाचार व उद्यमिता के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत न केवल विश्व की एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति है, बल्कि रक्षा, अंतरिक्ष और अवसंरचना के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के लगभग 99 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा परिवहन के क्षेत्रों में ऐसे परिवर्तन हुए हैं, जिन्होंने आम नागरिक के जीवन को सीधे प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महाकाल लोक तथा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रमुख उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन, नागरिकता संशोधन अधिनियम और वक्फ संशोधन जैसे ऐतिहासिक निर्णयों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत आधार प्रदान किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पोलावरम परियोजना, औद्योगिक शहरों का विकास, नाइट विज़न फैक्ट्री और सेमीकंडक्टर इकाइयों जैसी योजनाएँ राज्य को विकास के नए आयाम दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, रोजगार और सुशासन के क्षेत्रों में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। राज्य में समान नागरिक संहिता का लागू होना, धर्मांतरण विरोधी कानून और लैंड जिहाद के विरुद्ध सख्त कदम इसी सुशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।





