अटल ने उत्तराखंड बनाया, मोदी कर रहे हैं सपने साकार : धामी
अपनी माणा गांव की यात्रा के दौरान पीएम ने लोकल उत्पादों पर 5 प्रतिशत धनराशि खर्च करने का आग्रह किया था। इससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नीतियों से देश में ऐसा माहौल बना है जिसमें सामान्य से सामान्य परिवार का युवा भी उद्यमी बनने के बारे में सोच सकता है।
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उत्तराखंड के निर्माता थे। उन्होंने ही सुविकसित उत्तराखंड के निर्माण की नींव रखी थी। अटल के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि सिर्फ ऐसे उद्यमियों को ही उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जो यहां के युवाओं को रोजगार देंगे और उत्तराखंड के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान प्रदान करेंगे।
सोमवार को काशीपुर की रामपुरम कॉलोनी में नवनिर्मित अटल विहारी वाजपेयी पार्क और उनकी आदमकद प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा कि वाजपेयी सरकार ने इस राज्य विकास को पंख लगाए थे। अगर वे उद्योगों के लिए उत्तराखंड में विशेष पैकेज की घोषणा न करते तो आज यहां इतना औद्योगिक विकास संभव नहीं था। सीएम ने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास को ठप कर दिया था लेकिन अब फिर पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड की सरकार यहां बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास कर रही है। हाल ही में देहरादून में हुए इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड में निवेश के लिए 50 से भी ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर निवेश करने की इच्छा जताई है। संवाद
लोकापर्ण कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी सुशासन के लिए जाने जाते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वाजपेयी समग्र समाज के अजातशत्रु थे। भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, संयोजक राम मेहरोत्रा आदि ने अपनी बात रखी। संचालन महामंत्री डॉक्टर सुदेश कुमार और मोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सोमवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम ने कहा कि व्यापारी राज्य एवं देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय शक्तियों की रीढ़ होने के साथ ही ब्रांड इंडिया के सच्चे राजदूत होते हैं। पिछले नौ सालों में व्यापार, उद्यम, क्रिएटिविटी को साथ लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में एक नया विश्वास पैदा हुआ है। अपनी माणा गांव की यात्रा के दौरान पीएम ने लोकल उत्पादों पर 5 प्रतिशत धनराशि खर्च करने का आग्रह किया था। इससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नीतियों से देश में ऐसा माहौल बना है जिसमें सामान्य से सामान्य परिवार का युवा भी उद्यमी बनने के बारे में सोच सकता है। इससे पूर्व धामी ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अध्यक्ष उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड डॉ.अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विकास शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, महामंत्री पीसी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनि छाबड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी, सभा अध्यक्ष अनिल गोयल, नगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली आदि मौजूद रहे। संवाद
ये रहे मौजूद
-काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, जसपुर के पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, विकास शर्मा, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, मंडी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू, डॉ. यशपाल रावत।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…
Advertisement…