अटल आवास योजना : दस हजार रुपये रिश्वत ले रही थी प्रधान

अटल आवास योजना : दस हजार रुपये रिश्वत ले रही थी प्रधान, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
देहरादून। विजिलेंस ने भंगा ग्राम प्रधान को दस हजार रुपये का रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्रधान प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए रिश्वत मांग रही थी।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हलद्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने की एवज में 20 हजार रुपये का रिश्वत मांग रही है।
पत्नी के अश्लील वीडियो बना पति ने बेचे, LED पर दोस्तों को दिखाया
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
ट्रैप टीम ने ग्राम प्रधान पूजा वर्मा निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम में निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नवीन कुमार, संजीव सिंह नेगी व गिरीश चंद्र जोशी शामिल रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment