
विवादित बयान को लेकर उठे सवालों के बीच संगीतकार एआर रहमान ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कभी किसी को आहत करना नहीं रहा।
- आलोचनाओं पर एआर रहमान ने जारी किया वीडियो बयान
- ‘मां तुझे सलाम/वंदे मातरम’ का फुटेज साझा कर जताया देशप्रेम
- बोले– संगीत मेरी सेवा और एकता का माध्यम
- बहुसांस्कृतिक भारत को बताया अपनी रचनात्मक ऊर्जा की जड़
नई दिल्ली। प्रसिद्ध संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने हालिया साक्षात्कार में दिए गए अपने बयान को लेकर हो रही आलोचनाओं पर यू-टर्न लेते हुए स्पष्ट किया है कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है और उनका इरादा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा। रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि भारत न केवल उनकी जन्मभूमि है, बल्कि उनकी प्रेरणा, गुरु और रचनात्मक यात्रा का केंद्र भी है। उन्होंने कहा, “संगीत हमेशा से मेरे लिए संस्कृति से जुड़ने, उसका सम्मान करने और लोगों को जोड़ने का माध्यम रहा है। मेरा उद्देश्य हमेशा उत्थान और सेवा रहा है।”
अपने देशप्रेम को रेखांकित करते हुए एआर रहमान ने एक क्रिकेट मैच में गाए गए ‘मां तुझे सलाम/वंदे मातरम’ का फुटेज भी साझा किया। यह गीत वर्षों से राष्ट्रीय गर्व और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि कभी-कभी शब्दों के अर्थ को गलत तरीके से समझ लिया जाता है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि उनके मन में कभी किसी समुदाय, विचारधारा या व्यक्ति को दुख पहुंचाने की भावना नहीं रही। रहमान ने अपने बयान में भारत की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने वाले अपने कार्यों का भी उल्लेख किया। इनमें
Government Advertisement...
- WAVES शिखर सम्मेलन में ‘झला’ की प्रस्तुति
- ‘रूह-ए-नूर’ परियोजना में सहभागिता
- युवा नागा संगीतकारों के साथ सहयोग
- स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा की स्थापना
- सनशाइन ऑर्केस्ट्रा का मार्गदर्शन
- भारत के पहले बहुसांस्कृतिक वर्चुअल बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन’ का निर्माण
- और हॉलीवुड संगीतकार हैंस ज़िमर के साथ रामायण के संगीत पर कार्य शामिल हैं।
रहमान ने कहा, “मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यही पहचान मुझे ऐसा मंच देती है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और बहुसांस्कृतिक आवाज़ों का सम्मान संभव है।” गौरतलब है कि इससे पहले उनके एक बयान को लेकर बॉलीवुड में कथित पूर्वाग्रह और सांस्कृतिक विमर्श पर बहस तेज हो गई थी, जिस पर अब उन्होंने यह स्पष्ट और भावनात्मक प्रतिक्रिया दी है।








