
🌟🌟🌟
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अपुष्ट वायरल वीडियो के सहारे राजनीति करना शर्मनाक है और कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उसका कथित वीआईपी कौन है।
- प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले- कांग्रेस कर रही शर्मनाक राजनीति
- वीआईपी के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप
- अपुष्ट वीडियो और ऑडियो पर राजनीति से बचने की नसीहत
- कांग्रेस से मांगी माफी, सबूत पेश करने की चुनौती
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के केंद्र में आ गया है। कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और वायरल वीडियो के आधार पर उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर अपुष्ट और संदिग्ध वीडियो के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है।
Government Advertisement...
देहरादून में मीडिया से बातचीत करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उछाल कर सस्ती और शर्मनाक राजनीति कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि घटना के समय तत्कालीन डीजीपी ने सार्वजनिक रूप से अपील की थी कि यदि किसी के पास वीआईपी से जुड़ी जानकारी है तो सामने आए, लेकिन उस समय कांग्रेस ने कोई तथ्य या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।
भट्ट ने कहा कि बिना पुष्टि के लगाए जा रहे आरोप न केवल जांच प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं, बल्कि अंकिता जैसी पीड़िता की आत्मा को भी ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस वायरल ऑडियो और वीडियो का हवाला दिया जा रहा है, उसे लेकर स्वयं शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है और उसे छेड़छाड़ वाला बताया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस से सवाल किया कि यदि वह सचमुच गंभीर है तो अदालत में ठोस साक्ष्यों के साथ सामने आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह जिस वीआईपी की बात कर रही है, वह आखिर है कौन। केवल आरोप लगाकर और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि कड़ी जांच का ही परिणाम है कि आरोपी आज तक जमानत पर बाहर नहीं आ पाए हैं। सरकार ने अंकिता के परिजनों की मांगों के अनुसार सरकारी वकील नियुक्त किए और हर स्तर पर सहयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका निभाने के बजाय राजनीतिक स्टंट में लगी हुई है।





