
कानपुर। महानगर में बुधवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल बस स्टॉप अंडरपास के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एंबुलेंस मरीज को लेकर गुजर रही थी। तभी हाईवे पर खड़े ऑटो और उसके पीछे खड़ी टैक्सी ने रास्ता रोक दिया। हैरानी की बात यह रही कि बार-बार हॉर्न और अपील करने के बावजूद किसी ने भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया।
करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस वहीं फंसी रही। इस दौरान मरीज और चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी मजबूरी में जाम में फंसे रहे। स्थिति तब बदली जब स्थानीय बाइक सवारों ने हंगामा मचाकर सड़क किनारे खड़े ऑटो और टैक्सी को हटवाया, तब जाकर एंबुलेंस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में अवैध ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की दबंगई बढ़ती जा रही है। आए दिन वे सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। विरोध करने पर ये चालक एकजुट होकर मारपीट तक पर उतर आते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाई के चलते इन चालकों के हौसले बुलंद हैं। अगर समय रहते इन पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।