बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला… अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहे और मौसमी चक्रों से बदलाव आ रहा है उससे लगता है कि सब ट्रॉपिकल जेट कोल्ड स्ट्रीम थोड़ा नीचे बनी रहेगी और सर्दी को तीखा बनाती रहेगी।
लखनऊ। नया साल 2025 का आगमन होते ही कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। हालत को देखते हुए यहां अयोध्या जनपद में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। समस्त विद्यालयों में सात से 13 जनवरी तक के लिए अवकाश कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई,आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत सहित कक्षा नौ से 12वीं तक सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं बात करें कानपुर की तो यहां भी ठंड ने आम जनता को परेशान कर दिया है। हालात को देखते हुए यहां भी 8वीं तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंदर कर दिया गया है। कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहे और मौसमी चक्रों से बदलाव आ रहा है उससे लगता है कि सब ट्रॉपिकल जेट कोल्ड स्ट्रीम थोड़ा नीचे बनी रहेगी और सर्दी को तीखा बनाती रहेगी। इसके 45 दिनों तक प्रभावी रहने की संभावना है। स्ट्रीम का असर पूरे प्रदेश में रहेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार आ रहे हैं।
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची में हरीश-हरक