अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
मध्य दक्षिण बिहार को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : कांग्रेस
अशोक शर्मा
गया, बिहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा राज्य सरकार से अविलंब मध्य, दक्षिण बिहार के सभी 16 जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग किया। इस संबंध में स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राज्य सरकार से अविलंब मध्य, दक्षिण बिहार के सभी 16 जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग किया।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक टिंकू गिरी, अमरजीत कुमार, बाल्मिकी प्रसाद, विद्या शर्मा, जगरूप यादव, असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, सुजीत सिन्हा, संतोष कुशवाहा, लवी सिंह, सुनील कुमार राम आदि मौजूद रहे।
नेताओ ने कहा की आवश्यकता से 80% कम वर्षात होने से धान की रोपनी तो शुरू ही नहीं हुआ है, बिचड़े भी सुख रहे है, पूरे अषाढ़ मास में एक दिन भी मुशालाधार वर्षा नहीं हुआ, खेतो में दरार पड़ गए है।
नेताओ ने कहा कि किसान किसी प्रकार पैसे का इंतजाम कर कर्ज लेकर धान का बीज खरीद कर खेतो में डाले, किंतु वर्षा नहीं होने, बिजली की आंख मिचौली, डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसान त्राहि, त्राहि कर रहे है। नहर, पैन, आहार, तलब सभी सूखे हुए हैं, ज्यादा गावों में वाटर लेयर नीचे चले जाने से बोरिंग से भी पानी नहीं आ रहा है।
सरकारी नलकूप केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है। नेताओ ने राज्य सरकार से संपूर्ण मध्य, दक्षिण बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, बिजली बिल माफ करने, तथा डीजल अनुदान मुहैया कराने की मांग की है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|