
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में शादी के कुछ ही दिनों बाद एक नवविवाहिता सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति द्वारा जेवर और पैसे मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
- अजमेर में शादी के नाम पर ठगी का मामला, चार पर एफआईआर
- एक लाख रुपये लेकर रिश्ता तय, बाद में दुल्हन हुई फरार
- ससुराल से सोना-चांदी लेकर गायब हुई नवविवाहिता
- पुलिस को शक, कहीं संगठित ठग गिरोह का मामला तो नहीं
अजमेर। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपनी पत्नी और उसके परिजनों से जेवरात और शादी में दिए गए पैसे लौटाने की मांग की, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
रामगंज थाना पुलिस के अनुसार भगवानगंज निवासी उमेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2025 में उसकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई थी, जिन्होंने अपनी बेटी के लिए रिश्ता तलाशने की बात कही। बाद में उन्हीं लोगों ने अपनी बेटी सपना का रिश्ता उमेश से तय कराने का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि रिश्ता तय करने के एवज में आरोपियों ने उमेश से एक लाख रुपये की मांग की, जिसमें से करीब 60 हजार रुपये शादी के दौरान दिए गए।
उमेश कुमार के अनुसार शादी के बाद शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद उसकी पत्नी सपना बार-बार मायके हाथरस जाने की जिद करने लगी। कुछ ही दिनों बाद मौका पाकर वह ससुराल से सोने-चांदी के सभी जेवरात लेकर फरार हो गई। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे हाथरस स्थित उसके मायके पहुंचे, लेकिन तब तक उसे कहीं और भगा दिया गया था।
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने आरोपियों से संपर्क कर जेवरात और पैसे वापस मांगे, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही अतिरिक्त पैसों की भी मांग की गई। मानसिक रूप से परेशान होकर उमेश कुमार ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सपना सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा हो। पुलिस का दावा है कि तथ्यों के आधार पर जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








