
सीएम धामी से मिले एक्टर परेश रावल, कहा- फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड बेहतरीन जगह… वह उत्तराखंड में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सीएम ने कहा, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनेक डेस्टिनेशन हैं। आदि कैलाश, चकराता, माणा जैसे अनेक स्थल उत्तराखंड में हैं। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति के बारे में भी जानकारी दी।
[/box]देहरादून। मशहूर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने कहा, फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में बेहतरीन स्थान हैं। रावल पिछले 42 दिनों से यहां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में मुलाकात की।
Government Advertisement
उन्होंने सीएम से देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में अनंत नारायण महादेवन निर्देशित फिल्म पास्ट टेंस की शूटिंग के दौरान उनके अनुभव साझा किए। कहा, राज्य में फिल्मांकन के लिए बहुत अच्छा और शांत वातावरण है। स्थानीय जनता के साथ ही सरकारी विभागों से फिल्मों की शूटिंग के लिए पूरा सहयोग मिला।
वह उत्तराखंड में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सीएम ने कहा, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनेक डेस्टिनेशन हैं। आदि कैलाश, चकराता, माणा जैसे अनेक स्थल उत्तराखंड में हैं। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति के बारे में भी जानकारी दी।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
इस मौके पर फिल्म निर्देशक अनंत नारायण महादेवन, फिल्म प्रोड्यूसर अनूप पोड्डर, ऐश्वर्या मेशराम, शिवम यादव, कार्तिके यादव, डॉ. अंजलि नौरियाल, सतीश शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय मौजूद थे।
सांप्रदायिक हिंसा: मुख्य आरोपी सलमान समेत 10 लोगों पर एफआईआर





