कार्यक्रताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम
कार्यक्रताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने बूथ अध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह सजवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के साथ-साथ उन लोगों को सम्मान दिया… ✍🏻 ओम प्रकाश उनियाल
देहरादून। बूथ संख्या 191 प्राइमरी स्कूल अजबपुर खुर्द (समीप बंगाली कोठी चौक ) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां संस्करण सुना।
इस अवसर पर अजबपुर खुर्द स्कूल व पंचायत घर बनाने के लिए दो बीघा जमीन दानदाता स्वर्गीय अमर सिंह चौधरी को उनके पौत्र राम रतन और अन्य कार्यकर्ताओं ने शत-शत नमन कर स्मरण किया।
कार्यकर्ताओं ने बूथ अध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह सजवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के साथ-साथ उन लोगों को सम्मान दिया, जिन्होंने अपनी भूमि दान दी। इससे बड़ी खुशी होती है कि हमारे बीच ऐसे लोग भी हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।