
ऋषिकेश | ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार रात दिल्ली से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक गंगा नदी में गिर गया। युवक अपने साथियों के साथ पर्यटन के लिए आया था और निर्माणाधीन कांच के पुल (ग्लास ब्रिज) पर चढ़ गया था। इसी दौरान अधूरे हिस्से से फिसलकर वह गंगा में जा गिरा। हादसे के बाद से युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर नदी में युवक की तलाश जारी रही। टीम ने शुक्रवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां हादसा हुआ, वहां शीशे का कार्य अधूरा था। बावजूद इसके, कई पर्यटक चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करते हुए पुल पर चढ़ते देखे जाते हैं। निर्माणाधीन क्षेत्र में बार-बार रोक लगाने के बावजूद लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जा सकी।
निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ के कारण कामकाज पर लगातार असर पड़ रहा है। कई बार पर्यटक रोकने पर झगड़ने लगते हैं, कुछ खुद को वीआईपी बताकर अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी तक दे देते हैं। बजरंग सेतु के निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी ने बताया कि पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। दशहरे के दिन तो भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ दिए थे, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ।
एजेंसी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय किया जाए, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें युवक की तलाश में जुटी हैं, जबकि प्रशासन ने पर्यटकों से निर्माणाधीन बजरंग सेतु से दूर रहने की अपील की है।