बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क जाम कर प्रदर्शन

बेगूसराय। बेगूसराय के गढ़हारा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना हाजीपुर पोखर के पास की है, जहां 21 साल के राणा कुमार साह की लाश खून से लथपथ हालत में मिली। राणा, हाजीपुर के निवासी विशेश्वर साह का बेटा था और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का खर्चा उठाता था। बताया गया कि राणा रोज की तरह रात को घर के पास स्थित पुस्तकालय की छत पर सोने गया था। लेकिन सुबह जब वह नीचे नहीं आया, तो उसका भतीजा उसे देखने छत पर गया। वहां राणा की लाश देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से नाराज़ लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश कर रही है।
युवक की हत्या के बाद इलाके में गुस्सा भड़क गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने जीरोमाइल-बरौनी कोल रोड को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन लोगों के विरोध के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
डीएसपी इमरान अहमद भी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया है, जो जांच कर सैंपल इकट्ठा कर रही है। मृतक राणा की मां ने बताया कि राणा अविवाहित था और रोजाना देर शाम घर लौटता था। बीती रात करीब 8 बजे उसने अपनी भतीजी से खाना बनाने को कहा था, लेकिन जब खाना नहीं बना तो वह बाहर से खाना लाया और खाकर छत पर सोने चला गया। सुबह काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो घरवालों को अनहोनी का शक हुआ। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हत्या की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।