
कानपुर। शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराहे पर देर रात दो युवकों के बीच हुए झगड़े ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। बताया जा रहा है कि किसी मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। दोनों युवक एक-दूसरे पर बुरी तरह टूट पड़े और चौराहे पर हाथापाई करने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों युवक एक-दूसरे को थप्पड़, मुक्के और लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन युवकों की आक्रोशित हालत देखकर कोई पास आने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आखिरकार, किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि झगड़ा किस वजह से हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक किसी निजी विवाद या आपसी रंजिश के चलते भिड़े थे। फिलहाल, इस मामले में किसी पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक वीडियो पर भरोसा न करें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शास्त्री चौक पर देर रात अक्सर युवा बाइक लेकर जमा होते हैं और आपस में तेज रफ्तार गाड़ियों की रेस लगाते हैं। कई बार पहले भी यहां झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला सोशल मीडिया पर आने से चर्चा में आ गया है। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही झगड़े में शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।