फीचरसाहित्य लहर
एक संक्षिप्त परिचय : चेतना अग्रवाल

चेतना अग्रवाल
- जन्म स्थल : कासगंज (एटा) उत्तर प्रदेश.
- स्कूल : क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज.
- शिक्षा : बीएससी, कनोडिया कॉलेज, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर.
- बी.एड : सुखाडिया यूनिवर्सिटी उदयपुर.
- वोकेशनल गाइडेंस में विशेष योग्यता : बेसिक कंप्यूटर कोर्स.
- द ग्राम टुडे मासिक पत्रिका की “गुजरात राज्य प्रभारी” के पद पर आसीन.
- प्रान्त स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में इनाम प्राप्त.
- पुरस्कार : राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय राम-काव्य प्रतियोगिता’ में पूरे गुजरात प्रान्त में प्रथम.
- इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में तृतीय स्थान.
- फेसबुक लाइव और यू ट्यूब live होते रहते हैं.
- टैगोर पब्लिक स्कूल जयपुर में अध्यापन किया है।अब साहित्य जगत में सक्रिय हैं.
- बचपन से हिंदी कविताओं में रुचि.
- दिनकर, मैथिली शरण गुप्त, महादेवी वर्मा, निराला जैसे कवियों की रचनाओं का रसास्वादन प्रिय रहा.
- कवियों की रचनाओं के माध्यम से साथ अंताक्षरी में प्रतिभागिता.
साहित्य में योगदान
- देश धर्म मे , साहित्य आजकल में लगातार रचनाएँ आती रहती हैं.
- ”द ग्राम टुडे’ पत्रिका में “छठ पूजा’ और “सर्दी के मज़े” ” रक्तदान” जैसी अनेकों कविताओं का प्रकाशन.
- ऑनलाइन E-बुक में निरंतर रचनाओं का प्रकाशन.
- साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की काव्य विविधा में ऑनलाइन काव्य पाठ पहले भी किया है.
- अन्तरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच, ‘कर्मभूमि’, ” “काशी कविता मंच”, ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ जैसे अनेक मंचों की सक्रिय सदस्या. साहित्यिक, सामाजिक गतिविधियों में रुचि.
- विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल ऑनलाइन काव्य ‘मेला कोंच काव्य कुम्भ’ के आयोजन और संचालन में सक्रिय योगदान.
- देश के कोने कोने से कवियों को इस कुम्भ में शामिल कराने में सहयोग.
- LPG साहित्य एसोसिएशन की सदस्या.
- एक अंतर्राष्टीय संस्था ‘आल इंडिया पोएट्री’ प्रतियोगिताओं में सक्रिय साझेदारी.
- कवि वाणी कविता काव्यपाठ समिति, मातृका विवेक, आंचलि संस्थान, विराट कवयित्री जैसे दिग्गज़ मंचों पर दैनिक सृजन में निरंतर कार्यरत.
साँझा काव्य संकलन
- ‘शब्दोँ की गूँज’, “मैं हूँ नारी”, “अभिलाषा” “काव्य नगरी ‘, ‘फिसलती रेत सी जिंदगी’, “बसन्त का आगमन” जैसे अनेकों “सांझा संकलन.
बड़े बड़े मंचों का संचालन
- International Intern University, Social and motivational trust.
- अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच, कोंच काव्य कुम्भ, राष्ट्रीय कवि संगम.
- Manohar Sahityik Creations, Karmabhoomi.
- साहित्य सेवा हेतु अनेकों बार और भी विभिन्न मंचों के संचालन का गौरव.
- 15 अगस्त और 26 जनवरी के कार्यक्रमों में संयोजक कर संचालन के कार्यभार का निर्वहन.
- कविताएँ लेखन मे रुचि , लेखन समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के पालन हेतु.
सामाजिक गतिविधियों में शुरू से संलग्न
- ‘गूँज समाज सेवी संस्था , ब्लाइंड्स ऐसोसिएशन’संस्था से सालों से जुड़ाव.
- अपने आस पास के क्षेत्र और अपनी सोसाइटी से अतिरिक्त सामान एकत्रित करके संस्था को भेजने में लगातार सहभागिता.
देश-विदेश भ्रमण में गहन रुचि
- भारत के सभी प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन्स, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के प्रमुख नगर वाशिंगटन, बोस्टन, न्यूयार्क, आदि में भ्रमण!
संपर्क
- Mobile : 9033059014
- Email : agarwal.saritaa@gmail.com