फीचरसाहित्य लहर

एक संक्षिप्त परिचय : चेतना अग्रवाल

चेतना अग्रवाल




  • जन्म स्थल : कासगंज (एटा) उत्तर प्रदेश.
  • स्कूल : क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज.
  • शिक्षा : बीएससी, कनोडिया कॉलेज, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर.
  • बी.एड : सुखाडिया यूनिवर्सिटी उदयपुर.
  • वोकेशनल गाइडेंस में विशेष योग्यता : बेसिक कंप्यूटर कोर्स.
  • द ग्राम टुडे मासिक पत्रिका की “गुजरात राज्य प्रभारी” के पद पर आसीन.
  • प्रान्त स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में इनाम प्राप्त.
  • पुरस्कार : राष्ट्रीय कवि संगम’ द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय राम-काव्य प्रतियोगिता’ में पूरे गुजरात प्रान्त में प्रथम.
  • इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में तृतीय स्थान.
  • फेसबुक लाइव और यू ट्यूब live होते रहते हैं.
  • टैगोर पब्लिक स्कूल जयपुर में अध्यापन किया है।अब साहित्य जगत में सक्रिय हैं.
  • बचपन से हिंदी कविताओं में रुचि.
  • दिनकर, मैथिली शरण गुप्त, महादेवी वर्मा, निराला जैसे कवियों की रचनाओं का रसास्वादन प्रिय रहा.
  • कवियों की रचनाओं के माध्यम से साथ अंताक्षरी में प्रतिभागिता.



साहित्य में योगदान

  • देश धर्म मे , साहित्य आजकल में लगातार रचनाएँ आती रहती हैं.
  • ”द ग्राम टुडे’ पत्रिका में “छठ पूजा’ और “सर्दी के मज़े” ” रक्तदान” जैसी अनेकों कविताओं का प्रकाशन.
  • ऑनलाइन E-बुक में निरंतर रचनाओं का प्रकाशन.
  • साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की काव्य विविधा में ऑनलाइन काव्य पाठ पहले भी किया है.
  • अन्तरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच, ‘कर्मभूमि’, ” “काशी कविता मंच”, ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ जैसे अनेक मंचों की सक्रिय सदस्या. साहित्यिक, सामाजिक गतिविधियों में रुचि.
  • विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल ऑनलाइन काव्य ‘मेला कोंच काव्य कुम्भ’ के आयोजन और संचालन में सक्रिय योगदान.
  • देश के कोने कोने से कवियों को इस कुम्भ में शामिल कराने में सहयोग.
  • LPG साहित्य एसोसिएशन की सदस्या.
  • एक अंतर्राष्टीय संस्था ‘आल इंडिया पोएट्री’ प्रतियोगिताओं में सक्रिय साझेदारी.
  • कवि वाणी कविता काव्यपाठ समिति, मातृका विवेक, आंचलि संस्थान, विराट कवयित्री जैसे दिग्गज़ मंचों पर दैनिक सृजन में निरंतर कार्यरत.



साँझा काव्य संकलन

  • ‘शब्दोँ की गूँज’, “मैं हूँ नारी”, “अभिलाषा” “काव्य नगरी ‘, ‘फिसलती रेत सी जिंदगी’, “बसन्त का आगमन” जैसे अनेकों “सांझा संकलन.



बड़े बड़े मंचों का संचालन

  • International Intern University, Social and motivational trust.
  • अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच, कोंच काव्य कुम्भ, राष्ट्रीय कवि संगम.
  • Manohar Sahityik Creations, Karmabhoomi.
  • साहित्य सेवा हेतु अनेकों बार और भी विभिन्न मंचों के संचालन का गौरव.
  • 15 अगस्त और 26 जनवरी के कार्यक्रमों में संयोजक कर संचालन के कार्यभार का निर्वहन.
  • कविताएँ लेखन मे रुचि , लेखन समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के पालन हेतु.



सामाजिक गतिविधियों में शुरू से संलग्न

  • ‘गूँज समाज सेवी संस्था , ब्लाइंड्स ऐसोसिएशन’संस्था से सालों से जुड़ाव.
  • अपने आस पास के क्षेत्र और अपनी सोसाइटी से अतिरिक्त सामान एकत्रित करके संस्था को भेजने में लगातार सहभागिता.



देश-विदेश भ्रमण में गहन रुचि

  • भारत के सभी प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन्स, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के प्रमुख नगर वाशिंगटन, बोस्टन, न्यूयार्क, आदि में भ्रमण!



संपर्क

  • Mobile : 9033059014
  • Email : agarwal.saritaa@gmail.com

साक्षात्कार : कवयित्री चेतना अग्रवाल

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights