
देहरादून। देहरादून के एक सरकारी स्कूल में एक नौवीं की छात्रा से 12वीं के छात्र द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता छात्रा जब गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद छात्रा के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 15 साल की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। उसी स्कूल का एक छात्र उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाता था।
Government Advertisement
उसने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। अब उनकी बेटी छह माह की गर्भवती है। एसएसपी ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।






