
सुनील कुमार माथुर
देश भर में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है
नेता एक दूसरे पर झूठे
आरोप प्रत्यारोपण कर रहें है
व्यर्थ ही समय बर्बाद कर रहे है
देश की जनता की समस्याओं का वे
समाधान नहीं कर रहे है
फिर भी मेरा भारत महान है
मंहगाई, शिक्षित बेरोजगारी बढ रही हैं
Government Advertisement...
हिंसा , लूट , खसोट , बेईमानी
हर तरफ हो रही हैं
घोटालेबाज घोटाले कर रहें है
खाकी वर्दीधारी कंलकित हो रहे है
फिर भी मेरा भारत महान है
आये दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही हैं
परिवार के परिवार इन दुर्घटनाओं में
खत्म हो रहे है लेकिन
सरकार की और से इन तमाम
बुराइयों को दूर करने का
कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा है
चूंकि संतरी से लेकर मंत्री तक
सभी मौज कर रहे है
जनता जाये भाड में
चूंकि मेरा भारत महान है
हम नहीं सुधरेंगें
यह देश यूं ही चलता रहेगा
चूंकि
राष्ट्रगान में लिखा है
भारत भाग्य विधाता
तो फिर हम क्यों करे देश की चिंता
पांच साल राज करों मुफ्त में देश लूटो
अपनी पेंशन व सुविधाओं का ध्यान रखों
चूंकि
मेरा भारत महान है
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
|---|








Nice
Nice
True
बहुत सुन्दर 👌👌
Nice article
Nice
Nice article
True 🇮🇳
True