
रुद्रप्रयाग जिले में मोबाइल पर बात करते हुए संतुलन बिगड़ने से एक युवक करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल युवक का अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
- अगस्त्यमुनि के तिमली बैंड पर हुआ बड़ा हादसा
- एसडीआरएफ और पुलिस ने समय रहते किया रेस्क्यू
- मंदाकिनी नदी के पास फिसलकर खाई में गिरा युवक
- अस्पताल में भर्ती युवक की हालत स्थिर
रुद्रप्रयाग। जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान एक युवक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा तिमली बैंड के आगे उस समय हुआ जब युवक सड़क किनारे खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बुधवार शाम हुई इस घटना को सबसे पहले स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश नेगी ने देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि एक युवक मंदाकिनी नदी की ओर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
Government Advertisement...
काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने युवक को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को हल्की चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है।
घायल युवक की पहचान अरविंद राणा (28) पुत्र निवासी मठिया गांव, तहसील बसुकेदार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मोबाइल फोन पर बातचीत करते समय सड़क किनारे खड़ा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया।
घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में चलते या सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल फोन का उपयोग करते समय विशेष सतर्कता बरतें। थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है।






