
यह आलेख प्रेम को जीवन की सबसे प्रभावशाली शक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है, जो कठिन परिस्थितियों को सहज बना देती है। लेखक के अनुसार प्यार, मधुर व्यवहार और कृतज्ञता न केवल संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि मन, मस्तिष्क और जीवन में स्थायी शांति व खुशियाँ भर देते हैं।
- प्रेम से बदलती ज़िंदगी
- प्यार: सबसे प्रभावी उपचार
- स्नेह और सहयोग की शक्ति
- रिश्तों को संजोने का सरल सूत्र
सुनील कुमार माथुर
सदस्य अणुव्रत लेखक मंच एवं स्वतंत्र लेखक व पत्रकार, जोधपुर, राजस्थान
प्यार की ताकत शब्द भले ही देखने व सुनने में छोटा सा लगता है, लेकिन यह शब्द बड़े ही कमाल का है। प्यार एक दवा का कार्य करता है। जब हम बीमार होते हैं, तब दवा व बचाव ही उपचार होता है। ठीक उसी प्रकार जब कोई कार्य करना कठिन सा लगता है, तब हम दूसरों से प्रेमपूर्वक व्यवहार कर उसे सही ढंग से, सही समय पर करवा लेते हैं और हमारा बिगड़ता हुआ या बिगड़ने वाला कार्य सुधर जाता है। यह प्यार की ताकत का ही परिणाम है।
Government Advertisement...
जब परमात्मा ने हमें यह मानव जीवन दिया है, जो कि बड़ा ही अनमोल है, तो फिर इसे राग-द्वेष और कड़वे बोल बोलकर क्यों बदनाम करें। प्यार वह आसरा है, जो हमें अपनी मंज़िल तक पहुँचने में काफ़ी मदद करता है। जब कोई आपकी मदद करे, सहयोग करे, कोई नई राह दिखाता है, तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उसे कोई बड़ा या छोटा पुरस्कार नहीं दे सकते, तो कम से कम धन्यवाद, आपका बहुत-बहुत आभार, आपका ऐसा ही सहयोग सदैव बना रहे—ऐसे मीठे बोल बोलकर आभार व्यक्त करते रहें।
तो वह दिन दूर नहीं होगा जब जिधर देखो, उधर अपने ही लोग नज़र आएँगे और प्यार व स्नेह की गंगा निरंतर बहती रहेगी। प्यार ही वह ताकत है जो हर किसी का मन जीत लेता है। अतः जीवन को अच्छे ढंग से जीना है तो सभी से प्यार व स्नेह बनाए रखिएगा। फिर देखिए जीवन में कैसे खुशियों के पुष्प खिलते हैं और हमारे मन व मस्तिष्क में शांति की बहार चलती है।







Nice article