
पिथौरागढ़ के जाखनी क्षेत्र में पति ने पत्नी के चाल-चलन पर शक के चलते चाकू से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी स्वयं कोतवाली पहुंचा और अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- जाखनी क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक रूप
- चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या, इलाके में सनसनी
- हत्या के बाद खुद कोतवाली पहुंचा आरोपी पति
- दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पुलिस जांच में जुटी
पिथौरागढ़। जिले के नगर क्षेत्र अंतर्गत जाखनी इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पारिवारिक रिश्तों को झकझोर देने वाली इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मूनाकोट ब्लॉक के कानड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश राम लाबड़, जो महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था, कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर पिथौरागढ़ आया हुआ था।
वह अपनी पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी (30 वर्ष) और दो बच्चों के साथ जाखनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के किसी पारिवारिक विवाद के दौरान राजेश को अपनी पत्नी के चाल-चलन और फोन पर अधिक व्यस्त रहने को लेकर शक था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने चाकू से पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Government Advertisement...
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी को पत्नी के चाल-चलन पर संदेह था और उसका कहना है कि पत्नी उसे समय नहीं देती थी तथा अधिकतर समय फोन पर व्यस्त रहती थी। यहां तक कि उसकी बेटी ने भी बयान में मां के फोन पर अधिक व्यस्त रहने की बात कही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद दंपती के दो मासूम बच्चों की स्थिति को लेकर भी लोगों में चिंता है।
मुख्य बाजार में चोरी से मचा हड़कंप, हजारों की नगदी ले उड़े चोर
इलाके के लोग इस नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं और पारिवारिक विवाद के इस खौफनाक अंजाम पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर घरेलू कलह और शक की प्रवृत्ति के खतरनाक परिणामों की ओर समाज का ध्यान खींचती है।






