
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सूचना विभाग की झांकी ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘‘रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन’’ विषय पर आधारित झांकी में उत्तराखण्ड की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
- गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी फिर अव्वल, लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान
- रजत जयंती और शीतकालीन धार्मिक यात्रा थीम पर उत्तराखण्ड की झांकी को मिला सर्वोच्च सम्मान
- परेड ग्राउंड में सूचना विभाग की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, निर्णायकों ने सराहा संदेश
- संस्कृति, पर्यटन और विकास की झलक: राज्य स्तरीय समारोह में सूचना विभाग की शानदार जीत
देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सूचना विभाग, उत्तराखण्ड की झांकी ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। ‘‘रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन’’ विषय पर आधारित इस झांकी में राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक पर्यटन और सतत प्रगति को सृजनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
झांकी के प्रथम भाग में मुखवा स्थित गंगा मंदिर को प्रदर्शित किया गया, जो माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है। इसके अग्रिम केबिन में उत्तराखण्ड गठन के 25 गौरवशाली वर्ष दर्शाए गए, जो राज्य की विकासशील पहचान, सांस्कृतिक समृद्धि और निरंतर प्रगति का प्रतीक हैं। झांकी के ट्रेलर भाग में उत्तराखण्ड को आयुर्वेद के अग्रणी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें औषधीय पौधों एवं जड़ी-बूटियों पर आधारित प्राचीन चिकित्सा परंपरा को रेखांकित किया गया।
Government Advertisement...
इसके बाद होम स्टे योजना को दर्शाया गया, जो ग्रामीण पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। झांकी में आगे खरसाली स्थित यमुना मंदिर को प्रदर्शित किया गया, जो माँ यमुना का शीतकालीन धाम है। अंतिम भाग में उठते हुए स्तंभों (पिलर्स) के माध्यम से उत्तराखण्ड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति और सतत विकास को प्रतीकात्मक रूप में दिखाया गया।
झांकी के पार्श्व भाग में उत्तराखण्ड में लागू किए गए नए कानूनों को दर्शाया गया, जो राज्य की सुदृढ़ कानून व्यवस्था और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पृष्ठभूमि में की गई ऐंपण कला की सजावट ने पारंपरिक लोक कला को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए झांकी को विशेष आकर्षण प्रदान किया। सूचना विभाग की इस झांकी को विषय-वस्तु, रचनात्मक प्रस्तुति और संदेश की स्पष्टता के लिए निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।






