
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-72 विद्या विहार में आज़ाद समाज पार्टी भीम आर्मी का बूथ-स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने और विधानसभा को आदर्श बनाने का संकल्प लिया गया।
- धर्मपुर में भीम आर्मी का बूथ स्तर पर जनसंपर्क तेज
- वार्ड-72 विद्या विहार में आज़ाद समाज पार्टी को मिला नया समर्थन
- चंद्रशेखर आज़ाद की विचारधारा से प्रेरित होकर लोग जुड़ रहे: योगेन्द्र चौहान
- सामाजिक न्याय के एजेंडे पर धर्मपुर में मजबूत होती एएसपी (भीम आर्मी)
देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) का जनाधार लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। रविवार को वार्ड-72 विद्या विहार में धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में बूथ-पर-बूथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की विचारधारा से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन सुशील सैनी ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पार्टी को मजबूत करने और सामाजिक समानता के संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।
सभा को संबोधित करते हुए धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी भीम आर्मी को मजबूत करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं फोन कर पार्टी से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि धर्मपुर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए पूरी ताकत से काम किया जाएगा और पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।
Government Advertisement...
कार्यक्रम में बोलते हुए सुशील सैनी ने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश की सरकारों के पास हिंदू-मुस्लिम के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जबकि आज़ाद समाज पार्टी हमेशा समानता, मानवता और सामाजिक न्याय की राजनीति करती रही है। वहीं संदीप कुमार ने कहा कि वे लगातार युवाओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में धर्मपुर सीट से योगेन्द्र चौहान को विजयी बनाकर उत्तराखंड विधानसभा पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश, सन्नी थापा, आशीष चौधरी, अमित सैनी, गया प्रसाद वर्मा, संदीप कुमार, विनोद कुमार, रमेश चंद्र, विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।







