
रुद्रप्रयाग के रैंतोली पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
- रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक अलकनंदा में समाया
- रैंतोली पेट्रोल पंप के पास हुआ दर्दनाक हादसा
- अंधेरे और खड़ी ढलान में चला रेस्क्यू ऑपरेशन
- नेपाली मूल के चालक की दुर्घटना में मौत
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा सामान से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जा समाया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात का समय, घना अंधेरा और खड़ी ढलान होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
Government Advertisement...
अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल का बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि चालक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वाहन स्वामी को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






