
पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह चंडाक मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के दौरान गुलदार एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते को दबोचकर ले गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
- चंडाक मार्ग पर गुलदार की सक्रियता से लोग सहमे
- पांच दिन पहले बालक पर हमला, अब कुत्ते को बनाया शिकार
- नगर क्षेत्र में बार-बार दिख रहा गुलदार
- वन विभाग से निगरानी बढ़ाने की मांग
पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में गुलदार की गतिविधियों ने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। शनिवार सुबह चंडाक मार्ग पर एक और घटना सामने आई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति के पालतू कुत्ते को गुलदार उसके सामने ही दबोचकर ले गया।
शनिवार सुबह मौसम खराब होने के कारण चंडाक रूट पर सैर करने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने के लिए निकला था। जैसे ही वह गैस गोदाम के पास पहुंचा, अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने कुत्ते पर झपट्टा मारा और कुछ ही क्षणों में उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। पूरी घटना मालिक की आंखों के सामने घटित हुई, जिससे वह सकते में आ गया।
Government Advertisement...
गौरतलब है कि इससे पांच दिन पूर्व ही जीबी गांव में गुलदार ने एक 10 वर्षीय बालक को उसके घर के आंगन से उठा लिया था। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया था। इसके अलावा इससे पहले भी गुलदार नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में दिखाई दे चुका है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
चंडाक मार्ग पिथौरागढ़ का ऐसा क्षेत्र है, जहां सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए निकलते हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है और वे वन विभाग से गुलदार की निगरानी बढ़ाने तथा ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।





