
रेरा उत्तराखंड ने रुद्रपुर की एनआरआई लेक सिटी परियोजना के बिल्डर पर आदेशों की अवहेलना को गंभीर मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। फ्लैट न सौंपने पर प्रतिदिन 25 हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है। 30 दिन में अनुपालन न होने पर जुर्माना 50 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।
- फ्लैट खरीदारों को ठगने वाले बिल्डरों पर रेरा का करारा प्रहार
- आदेश रौंदने पर बिल्डर को रोजाना 25 हजार रुपये का दंड
- विवादित फ्लैट तीसरे को बेचने पर रेरा ने जताई कड़ी नाराजगी
- रेरा के फैसले से रियल एस्टेट लॉबी में मचा हड़कंप
देहरादून। उत्तराखंड में घर खरीदारों के अधिकारों की अनदेखी करने वाले कंक्रीट माफिया पर रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) ने बड़ा प्रहार किया है। रेरा उत्तराखंड ने रुद्रपुर स्थित ‘एनआरआई लेक सिटी’ परियोजना के बिल्डर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड पर सख्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। रेरा सदस्य नरेश सी. मठपाल द्वारा जारी आदेश में भू-संपदा (विनियमन एवं विकास) अधिनियम-2016 की धारा-63 के तहत बिल्डर पर 25,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया गया है।
यदि 30 दिनों के भीतर न तो फ्लैट का कब्जा दिया गया और न ही भुगतान किया गया, तो यह जुर्माना स्वतः बढ़कर 50 लाख रुपये हो जाएगा। यह राशि 45 दिनों के भीतर रेरा के खाते में जमा कराना अनिवार्य होगा। रेरा के समक्ष यह तथ्य सामने आया कि फ्लैट संख्या 114 के खरीदार शब्बीर अहमद को वर्षों तक कब्जे के लिए भटकाया गया। 11 सितंबर 2023 के स्पष्ट आदेश के बावजूद न तो फ्लैट सौंपा गया और न ही ब्याज सहित धनराशि लौटाई गई। इसके उलट, बिल्डर ने विवादित फ्लैट को तीसरे पक्ष को बेच दिया, जिसे रेरा ने गंभीर और आपराधिक प्रकृति का उल्लंघन माना।
Government Advertisement...
रेरा ने जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर को निर्देश दिए हैं कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से शिकायतकर्ता को फ्लैट का कब्जा दिलाया जाए। साथ ही, वसूली गई राशि सीधे पीड़ित खरीदार को दिलाने के आदेश भी दिए गए हैं। बिल्डर को खरीदार को ब्याज सहित कुल 9.70 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
जिला प्रशासन भी कटघरे में
रेरा ने ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं। 25 नवंबर 2024 को भेजे गए पत्र के बावजूद कार्रवाई न होने पर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति राज्य सरकार को भेजी जाएगी।





